संकुल स्तरीय मिनी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में रहा जगदलपुर का वर्चस्व

संकुल स्तरीय मिनी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में रहा जगदलपुर का वर्चस्व

December 6, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

केन्द्रीय विद्यालय नारायणपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन की फ्लैगशिप योजना न्यूनतम साझा कार्यक्रम(सी.एम्.पी.) के अंतर्गत प्राथमिक अनुभगा के छात्र/छात्राओं हेतु एक दिवसीय संकुल स्तरीय मिनी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 3 दिसंबर को किया गया। प्रतियोगिता में जगदलपुर संकुल के कोंडागांव केंद्रीय विद्यालय, नारायणपुर केंद्रीय विद्यालय और  जगदलपुर केंद्रीय विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग के विद्यार्थी शामिल हुए।  कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त सी.ई.ओ. जिला पंचायत नारायणपुर द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी विद्यालयों से आये प्रतिभागी विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनका एवं उनके अनुरक्षकों तथा निर्णायकों का स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के संस्थान प्रमुखों सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा समस्त विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक के.वि. जगदलपुर, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं निर्णायकों द्वारा मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर को 80 मी दौड़ बालक वर्ग, 50मी, 80मी, 100मी दौड़ बालिका वर्ग कबड्डी बालिका एवं बालक वर्ग, खो-खो बालिका वर्ग, लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कुल 42 स्वर्ण पदक, 17 रजत पदक एवं 9 कांस्य पदक प्राप्त हुए । सम्पूर्ण प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर प्रथम स्थान, केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर द्वितीय स्थान एवं केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव तृतीय स्थान पर रहा।