जशपुर: नव संकल्प शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिया जाएगा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण

जशपुर: नव संकल्प शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिया जाएगा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण

December 6, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में सुपर 50 योजना शुरू की जा रही है। जिसके तहत सिर्फ जशपुर जिले के स्थानीय युवक एवं युवतियों दोनों को निः शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। अभ्यर्थी जो छत्तीसगढ़ पीएससी, छत्तीसगढ़ व्यापम, छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती, एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी भर्ती परीक्षाओं एसएससी, बैंकिंग, रेलवे की तैयारी कर रहे हैं योजना का लाभ मिलेगा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ व्यापम एवं बीएड उत्तीर्ण छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे जिले के स्थानीय युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं, प्रत्येक 4 माह पश्चात अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से भी आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। तैयारी से जिले के युवाओं के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना सुनिश्चित किया जाएगा। संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित प्रतिभागियों को सफलता प्राप्त करने के लिए दैनिक समय सारिणी अनुसार क्लास, होमवर्क, टेस्ट पेपर सीरीज़, स्मार्ट क्लास, ग्रुप डिस्कसन के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी। आवेदन पत्र आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके गूगल फॉर्म के माध्यम से भर सकते हैं। भरे गए आवेदन पत्र के आधार पर आपसे एक एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा जिसके माध्यम से टॉप 50 का चयन किया जाएगा। एग्जाम जिले के चार केंद्रों शासकीय एनईएस महाविद्यालय जशपुर, शासकीय महाविद्यालय बगीचा, शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी तथा शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में ऑफलाइन ओएमआर आधारित लिया जाएगा।