कुपोषण के खिलाफ सोनाखान मैराथन 2022 का आयोजन 8 दिसंबर को : “दू कदम सुपोषण बर” थीम में कराया जा रहा है मैराथन

कुपोषण के खिलाफ सोनाखान मैराथन 2022 का आयोजन 8 दिसंबर को : “दू कदम सुपोषण बर” थीम में कराया जा रहा है मैराथन

December 6, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर कुपोषण से निपटने और सुपोषण का संदेश जनजन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा महान शहीद वीर नारायण सिंह जन्मस्थली सोनाखान में सोनाखान मैराथन 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन का थीम दू कदम सुपोषण बर रखा गया है। इसके साथ ही मैराथन के जरिए सोनाखान के पर्यटन को बढ़ावा देना,जंगलों के प्रति स्नेह जगाना एवं सोनाखान के नजदीक उपलब्ध विभिन्न औषधियो के बारे में जानकारी मुहैया कराना है। कलेक्टर ने सभी जिला वासियों से मैराथन में भाग लेने का आग्रह किया है। उक्त मैराथन में सोनाखान के ग्रामीण पर्यटन समूह के सदस्य,स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक,अधिकारीगण सहित अन्य जागरूकजन शामिल हो सकतें है। मैराथन में शामिल होने 79870-14413,62606-17586 एवं 9098177340 में फ़ोन कर पंजीयन कराया जा सकता है। गौरतलब है  मैराथन रूट खूबसूरत घंने जंगलों से होकर गुजरेगा जोकि पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा।सोनाखान में इस तरीके का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। आज तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम,सीईओ एवं महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है।