स्कूलों के आसपास बिक रहे जर्दायुक्त पाउच, सिगरेट को किया गया जब्त, कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले में की जा रही कड़ी कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों के समीप बिकने वाले प्रतिबंधित गुटखा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम श्री अरूण वर्मा के मार्गदर्शन में राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में संचालित स्कूलों के आसपास पान ठेले में बिक रहे जर्दायुक्त पाउच, सिगरेट को तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता एवं उनकी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्ती की कार्रवाई की। जब्ती के साथ ही जुर्माने की भी कार्रवाई की गई। तहसीलदार ने बताया कि सर्वेश्वर दास स्कूल, ठाकुर प्यारेलाल स्कूल, मोतीपुर स्कूल, डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल के आसपास के 10 पान ठेले, दुकानों पान ठेला संचालक गोवर्धन पाल, नरोत्तम, भोले जनरल स्टोर्स, जीत मोबाइल और डेली नीड्स, मनोज प्रोविजन, देवांगन पान ठेला, गणेश पान ठेला, सौरभ किराना से लगभग 12 हजार रूपए की लागत के जर्दायुक्त प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया गया तथा 2 हजार 600 रूपए जुर्माना कर जुर्माने की राशि वसूल की गई। इसी तरह तहसीलदार छुरिया सुश्री अरूणिमा टोप्पो द्वारा शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया के समीप आर्यन डेली नीड्स एवं ठाकुर पान ठेला पर कार्रवाई की गई। उनके द्वारा 110 पूड़ा प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा की जब्ती की कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे तहसील क्षेत्र के स्कूलों के आसपास संचालित ठेले, दुकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के साथ ही नशामुक्ति जागरूकता के लिए दुकानों में प्रदर्शित करने हेतु बोर्ड भी वितरित किया जा रहा है। बोर्ड को दुकानों में लगाने निर्देशित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!