जशपुर : अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत् ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

इच्छुक आवेदक 23 दिसम्बर तक कर सकते है आवेदन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जशपुर अंतर्गत वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति वर्ग को विभिन्न योजनाओं में प्रोत्साहन लाभ दिया जाना है। जिससे इनके सामाजिक, आर्थिक स्तर को सुदृढ़ किया जा सके। इस हेतु इच्छुक हितग्राही 23 दिसम्बर 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022-23 अनुसूचित जनजाति वर्ग में स्व सहायता समूह माइक्रो क्रेडिट कृषि क्षेत्र में, डेयरी योजना, स्व सहायता समूह माइक्रो क्रेडिट सेवा क्षेत्र में प्रति इकाई के लिए 5-5 लाख का लोन देने का प्रावधान है। इसी प्रकार विभिन्न व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु ऋण का प्रावधान है। जिसमें कृषि सेक्टर के तहत् डेयरी योजना (टर्म लोन योजना), स्व सहायता समूह (माइक्रो क्रेडिट योजना मछली पालन, पोल्ट्री, मसाला राइस मिल, दाल मिल आदि एवं सेवा सेक्टर में स्व सहायता समूह माइक्रो क्रेडिट योजना कैटरिंग, दोना पत्तल, मसाला, बेकरी आदि इकाई के लिए 5-5 लाख का प्रावधान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना का लाभ  लेने के लिए विभिन्न मापदंड निर्धारित किए गए है। जिसके अंतर्गत आवेदक को अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक की वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक को पूर्व में किसी भी शासकीय, अशासकीय संस्था एवं बैंक से ऋण नहीं लेने का शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। आवेदक को पात्रता संबंधी सक्षम राजस्व अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा जारी  जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक का चयन जिला स्तरीय चयन समिति चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, कमरा नं-118, कलेक्ट्रेट परिसर जशपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!