कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा के कारण जनहानि के 31 प्रकरणों में दी 1 करोड़ 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जगदलपुर

जगदलपुर :  कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा के कारण जनहानि के 31 प्रकरणों में 1 करोड़ 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

विभिन्न घटनाओं में बकावंड तहसील के ग्राम पीठापुर की श्रीमती बिन्दु पाणीग्राही, भिरलिंगा निवासी घसिया, मोंगरापाल निवासी गोमती, छोटे देवड़ा निवासी गुनराम भारती, राजमन निवासी बबलू कश्यप, जगदलपुर निवासी नरेन्द्र सिंह ठाकुर, जगदलपुर तहसील के ग्राम आसना निवासी नम्रता नेताम, कुम्हरावंड निवासी बुधराम निषाद, नानगुर तहसील के ग्राम पुसपाल निवासी लेबो नाग, मांझीगुड़ा निवासी पूरब नाग, जाटम निवासी चंदन नाग, नेतानार निवासी फुलकुमार, चितापदर निवासी मंदनाबती, लोहण्डीगुड़ा तहसील के ग्राम करेकोट निवासी घसनीन यादव, छिंदगांव निवासी चरण, ग्राम मिचनार निवासी सुबरी, सतसपुर निवासी डोमेश कुमार यादव, पारापुर निवासी दशरु, बास्तानार तहसील के ग्राम साडरा बोदेनार निवासी काड़े, बड़े बोदेनार निवासी लखमो पोड़ियामी, परलमेटा निवासी प्रमिला मुचाकी, भानपुरी तहसील के ग्राम मानकूराम कश्यप, तोकापाल तहसील के ग्राम मादरकोंटा निवासी पोदिया मंडावी की मृत्यु पानी में डुबकर हुई थी। इसके साथ ही जगदलपुर तहसील के ग्राम कोंडावल निवासी रामबती, नानगुर तहसील के कावापाल निवासी आयता नाग, लोहण्डीगुड़ा तहसील के ग्राम बड़े गुमियापाल निवासी रामबती, करकापाल निवासी भदरु, बास्तानार तहसील के बड़े काकलूर निवासी बाबू कुंजाम, बड़े काकलूर निवासी मंगली और तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम इरिकपाल निवासी बुटकी कवासी की मृत्यु सर्पदंश के कारण हुई थी। इन सभी प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मृतकों के परिजनों को दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!