शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में आज नगर में निकाली गई प्रभात फेरी : विधायक जशपुर विनय भगत ने जय स्तम्भ चौक से हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को किया रवाना

Advertisements
Advertisements

विधायक श्री भगत ने सभी लोगों को वीर नारायण सिंह के आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को अपनाने हेतु किया प्रोत्साहित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत की स्मृति में  आज विधायक जशपुर श्री विनय भगत ने जशपुरनगर के जय स्तम्भ चौक से  प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर , संयुक्त कलेक्टर श्री आर पी चौहान, एडिशनल एसपी श्री उमेश कश्यप, सूरज चौरसिया अन्य जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। यह  प्रभात फेरी जय स्तम्भ चौक से आगे बढ़ते हुए महाराज चौक, बस स्टैंड सहित नगर के मुख्य चौक चौराहे से होते हुए रणजीता स्टेडियम में समाप्त हुई।

विधायक श्री भगत ने शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत का स्मरण कराते हुए कहा कि वीर नारायण सिंह  छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद थे। जिन्होनें अंग्रेजों के सामने हार न मानकर उनका बहादुरी से मुकाबला किया। श्री भगत ने उपस्थित सभी लोगों को शहीद वीर नारायण सिंह के आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया।

पर कलेक्टर श्री ठाकुर ने कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत की स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में  शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी छात्रावास- आश्रमो में  वीर नारायण सिंह की जीवनी पर आधारित 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 14 दिसम्बर तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में निबंध, पेंटिग एवं चित्रकला, वाद- विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। साथ ही सभी पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!