सोनाखान पहुँचकर प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने दी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार : जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने शहादत दिवस के मौके पर कसडोल विकासखंड के अंतर्गत सोनाखान पहुंचकर शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही इस दौरान उन्होंने स्मृति स्थल पर स्थापित की गयी शहीद वीर नारायण सिंह की आदम कद मूर्ति पर भी माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय, सुश्री शकुंतला साहू, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष जीव जंतु कल्याण बोर्ड विद्याभूषण शुक्ल, सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग गणेश ध्रुव, रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, कलेक्टर रजत बंसल, एएसपी दीपक झा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, डीएफओ मयंक अग्रवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत शहीद वीर नारायण सिंह अंग्रेजों से लोहा लेते हुये 10 दिसम्बर 1857 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्हें रायपुर स्थित जय स्तंभ चौक में 10 दिसम्बर को अंग्रेजों द्वारा फाँसी में चढ़ाया गया था। उन्हें 1857 के क्रांति में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने का गौरव प्राप्त है। सोनाखान शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है। राज्य सरकार सोनाखान को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने लिए प्रतिबद्ध है। इसी के अंतर्गत यहां पर चरणबद्ध विकास कार्यों को लगातार मंजूरी दी जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!