सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं, समय समय पर सड़क की गुणवत्ता का करते रहूंगा जांच – यू.डी. मिंज

सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं, समय समय पर सड़क की गुणवत्ता का करते रहूंगा जांच – यू.डी. मिंज

December 11, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज ने खुटगांव से देवरी तक एवं लुड़ेग से फरसाबहार – तपकरा थाना चौक तक चल रहे में सड़क निर्माण कार्य का अपने दौरा करने दौरान निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत देवरी -खुटगांव  सड़क करीब 4 किलोमीटर मरम्मत बीटी वर्क सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। वही छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग द्वारा लुड़ेग से फरसाबहार होते हुए तपकरा थाना चौक तक सड़क मरम्मत बिटी वर्क एवं नवनिर्माण कार्य चल रहा है जिसे विधायक ने निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा लंबे समय से क्षेत्रीय लोग इस सड़क निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे। सड़क निर्माण कार्य से सड़क किनारे से लगे सैकड़ो  परिवार धूल मिट्टी से मुक्ति एवं लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वह समय समय पर सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।

इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ,वरिष्ठ नागरिक राजू शर्मा,अल्फसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला अध्यक्ष इफ्तकार हसन ,राजू प्रजापति,पंकज गुप्ता,देवसिंह,पुरन वर्मा   मौजूद रहे