ग्राम चितापुर 1 में किया गया कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
October 29, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जगदलपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के किट विज्ञान विभाग एवं शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बस्तर जिले के दरभा विकासखंड के ग्राम चितापुर-1 में बुधवार 27 अक्टूबर को कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एक्रिप आॅन बायो कंट्रोल जनजाति उपयोजना के अंतर्गत 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कृषक प्रशिक्षण एवं जैविक कीट नियंत्रण पर जागरूकता कार्यक्रम विषय पर आयोजित इस एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम चितापुर-1 के सरपंच श्री चैतूराम कश्यप उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर एस नेताम सहित कृषि वैज्ञानिक महाविद्यालय के प्राध्यापक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर एस नेताम एवं विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों को कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।