बिजली वृध्दि के विरोध में उमड़ा जनसैलाब : पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजयुमो ने किया बिजली दफ्तर का घेराव, पुलिस की घेराबंदी हुई विफल, बिजली दफ्तर में दाखिल हुए कार्यकर्ता
December 13, 2022उद्योगपतियों का बिजली बिल माफ़ कर रही है भूपेश सरकार, गरीब के बिल में हो रही वृद्धि
मूणत ने दिया “कांग्रेस पीछा छोड़ो” का नारा, साइंस कॉलेज में चौपाटी का विरोध करेगी भाजपा
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
रायपुर : भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले रायपुर के गुढ़ियारी स्थित बिजली दफ्तर का घेराव किया। बिजली बिल वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दोपहर एक बजे बिजली दफ्तर का घेराव कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की बीच झड़प देखने को मिली। भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत समेत पार्टी के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए। जिसमें पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, वरिष्ठ नेता मोतीलाल साहू, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रवक्ता अमित साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, लक्ष्मी वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता थे।
नहीं काम आ सकी पुलिस की घेराबंदी
पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस की घेराबंदी के बावजूद बिजली दफ्तर का घेराव करने सफलता पा ली। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स कार्यकर्ताओं को रोक नहीं सकी और घेराबंदी के लिए लगाए गए बैरिकेड को पार करते हुए कार्यकर्ता बिजली दफ्तर के भीतर दाखिल हो गए और अपनी आवाज़ बुलंद की।
मूणत ने लगाया कांग्रेस सरकार पर उद्योगपतियों का बिजली बिल माफ़ करने का आरोप
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि जनता में भूपेश बघेल सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है। जनघोषणा में वादे के मुताबिक बिजली बिल हाफ नहीं किया है ,बल्कि बिजली बिल में चार गुना की वृद्धि कर दी है, जिसके कारण जनता में आक्रोश है। मूणत ने कहा कि मैंने अगर मैंने रायपुर पश्चिम क्षेत्र में काम किया है, तो जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। मूणत ने बिजली दफ्तर घेराव से पहले आयोजित सभा के दौरान कहा कि एक रिक्शा चालक ने उन्हें बताया है कि उसके घर में 5000/- रूपये का बिजली का बिल आया है। उन्होंने कहा कि आदर्श नगर में जनसम्पर्क के दौरान महिलाओं ने उन्हें बताया है कि 7 से 12 हज़ार रुपये तक का बिल आ रहा है, इसका भुगतान गरीब परिवार नहीं कर सकता है। मूणत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपने बजट में उद्योगपतियों के बिजली का बिल माफ़ कर रही है और उन्हें 37 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है।
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कसा तंज : मूणत ने कहा- जिन्हें पुलिस पकड़ती है, कांग्रेस के लोग उन्हें छुड़वा लेते हैं
मूणत ने कहा कि कोरोनाकाल में गरीब परिवार परेशान थे, केंद्र सरकार ने 5 किलो प्रति व्यक्ति चावल मुफ्त में दिया, लेकिन छत्तीसगढ़ की झूठी सरकार ने चावल गरिबों को देने के स्थान पर उसे खुद खा गई। मूणत ने कहा कि हम बिजली बिल का विरोध करने निकले हैं, तो पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। अगर पुलिस अपराध पर लगाम कसने में सफल होती तो हम उनका स्वागत करते, लेकिन अभी हालत ऐसी है कि पुलिस किसी को पकड़ती है तो कांग्रेस के नेता उसे थाने से छुड़वा लेते हैं।
मूणत ने दिया “कांग्रेस पीछा छोड़ो” का नारा
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से निकाली जाने वाली हाथ जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक यात्रा निकालने वाली है, जिसका नाम हाथ जोड़ो यात्रा है, लेकिन जनता कांग्रेस से कह रही है कि पीछा छोडो, जाओ घर। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के झूठ से त्रस्त हो चुकी है और 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश देगी।
साइंस कॉलेज में चौपाटी का विरोध करेगी भाजपा
मूणत ने कांग्रेस सरकार और नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह गरीब ठेले वालों से उनका रोजगार छीनने का षड़यत्र रच रही है। उन्होंने खुलासा किया कि नगर साइंस कॉलेज मैदान के पास ठेले वालो को हटाकर चौपाटी बनाने की योजना बनाई गई है, जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी। मूणत ने ऐलान किया कि वह कल बुधवार को दोपहर 2 बजे चौपाटी के लिए प्रस्तावित स्थान पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर धरना देने के साथ चक्काजाम करेंगे। उन्होंने जनता से भी इस विरोध प्रदर्शन में इकठ्ठा होकर अपना विरोध दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 27 दिसंबर को पीएम आवास योजना के तहत गरीबो का मकान छीनने के विरोध में और गरीब परिवारों को पट्टा देने की मांग को लेकर नगर निगम का घेराव करेगी।
प्रदर्शन में सम्मिलित हुए कई भाजपा पदाधिकारी
नंदकुमार साहू पूर्व विधायक, ज्ञान चंद चौधरी, सुनील चौधरी, मोतीलाल साहू, संजय श्रीवास्तव, रवि भगत प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, राजीव अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, सीमा संतोष साहू, कमली देवानंद, विनोद अग्रवाल, राजेंद्र कोदावत, श्रीमती गोदावरी, गज्जू साहू, राजेश पांडे, राजेश ठाकुर, दीपक जयसवाल, आशु चंद्रवंशी, हरीश ठाकुर, अमरजीत छाबड़ा, सुभाष तिवारी, मृत्युंजय दुबे, मनोज वर्मा, अशोक पाण्डेय, ओंकार बैस, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, बजरंग खंडेलवाल, नवीन शर्मा, पुरषोत्तम देवांगन, गोवर्धन खंडेलवाल, सत्यम दुवा, आशु चंद्रवंशी, गोपी साहू युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री, अमित मैसेरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, गोविंदा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बी श्रीनिवास राव, भुपेन्द्र ठाकुर, प्रितम ठाकुर, अनिल सोनकर, मंडल महामंत्री, संजय सिंह, राजीव श्रीवास, विकास सेठिया, संतोष साहू, दिनेश शर्मा, नवीन सिंह, पुरषोत्तम मोहले, गजानंद साहू, युवा मोर्चा प्रभारी, अश्वनी विश्वकर्मा, प्रणय साहू, ऋतुराज शर्मा, वासु ठाकुर, विशाल पाण्डेय, शंकर साहू, आशीष त्रिपाठी, युवा मोर्चा अध्यक्ष, शुभांकर द्विवेदी, विनय जैन, चंद्रप्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र साहू, राजेश ठाकुर, सुनील चंद्राकर, भोलाराम साहू, कामिनी देवांगन, गोदावरी साहू, विनोद अग्रवाल,रजियंत ध्रुव, कमलेश बसंत वर्मा, दीपक जायसवाल, हेमेंद्र साहू, शमसुन निशा, शकुन ठाकुर, अनिता पंडित, सुमन सिंह, बजरंग निषाद, नारद कौशल, मृत्युंजय दुबे, मनोज वर्मा, श्रीमती मीनल चौबे, रमेश ठाकुर, जयंती पटेल, संजू नारायण सिंह, तुषार चोपड़ा, अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राव, राजीव अग्रवाल, मोतीलाल साहू, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, प्रमोद साहू, अमित साहू, वासु शर्मा, डॉ.राजू मार्कण्डेय आदि भाजपा नेता सम्मिलित हुए।