आईआईएम रायपुर का 9 वां और 10 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह सम्पन्न

October 30, 2021 Off By Samdarshi News

नए परिसर से संचालन शुरू कर प्रति वर्ष 263 छात्रों की बढ़ाई क्षमता

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर ने 29 अक्टूबर 2021 को अपना 9 वां और 10 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। यह आयोजन ऑनलाइन आयोजित किया गया और श्रीमती श्यामला गोपीनाथन, बीओजी, अध्यक्ष ने इसका औपचारिक शुभारम्भ किया। सत्र का शुभारंभ प्रो. भरत भास्कर निदेशक आईआईएम रायपुर, प्रो. सुमीत गुप्ता अध्यक्ष पीजीपी, प्रो संजीव पाराशर डीन अकादमिक ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया. इसके पश्चात् सरस्वती वंदना की गई।

प्रो. भरत भास्कर ने श्रीमती श्यामला गोपीनाथ अध्यक्ष आईआईएम रायपुर, का स्वागत करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने दुनिया के शीर्ष बी-स्कूलों में से एक बनने के संस्थान के दृष्टिकोण को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि आईआईएम रायपुर ने प्रबंधन संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में 15 वीं रैंक हासिल की है और संस्थान ने अपने नए परिसर से संचालन शुरू कर दिया है और प्रति वर्ष 263 छात्रों की क्षमता बढ़ा दी है। उन्होंने प्लेसमेंट रिपोर्ट पर एक संक्षिप्त जानकारी भी दी।

स्थापना के बाद के वर्षों में अपने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने के लिए आईआईएम रायपुर ने ग्रेनोबल इकोले डी मैनेजमेंट, फ्रांस सहित दुनिया के कुछ बेहतरीन बिजनेस स्कूलों के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. आईईएसईजी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, फ्रांस, एचएलएल लीपज़िग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जर्मनी, एआईटी बैंकॉक, थाईलैंड; एल्बा ग्रेजुएट बिजनेस स्कूल ग्रीस, आइपेड बिजनेस स्कूल मेक्सिको, योनसेई  विश्वविद्यालय, सियोल, दक्षिणकोरिया; न्यू कैसल विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया, ईएससी ट्रॉयस, फ्रांस; विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन, न्यूजीलैंड और यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया कुछ नाम हैं। ये समझौता ज्ञापन छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रमों, सहयोगी अनुसंधान प्रकाशनों, संयुक्त सम्मेलनों और शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन पर केंद्रित रखते हुए किया गया हैं।

संस्थान ने सीआईओ, सीईओ स्तर के अधिकारियों सहित कॉर्पाेरेट नेताओं को आकर्षित करने के लिए अब तक अनेक प्रमुख सम्मेलनों का आयोजन किया है । उन्होंने कहा कि आईआईएम रायपुर के केंद्र में ही शोध और अनुसंधान मौजूद है। इसी वजह से केवल पिछले वर्ष  ही 72 उच्च स्तरीय शोधपत्र विभिन प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित हुए हैं, जिससे एनआईआरएफ में आईआईएम रायपुर की रैंकिंग में सुधार करने में मदद मिली है। आईआईएम रायपुर अत्याधुनिक नेटवर्क के साथ विशेष रूप से दिव्यांगों के अनुकूल परिसर बनाया गया है, जिसमें विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों की जरूरतों के अनुसार भी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसके लिए विशेष प्रकार के पैदल मार्ग और हॉल-वे तैयार किये गए हैं।

प्रो. भरत भास्कर ने छात्रों को उनके निरंतर प्रयासों के लिए, उनके माता-पिता को निरंतर मार्गदर्शन के लिए और छात्रों को आईआईएम रायपुर के कठोर पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए बधाई और धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन का समापन किया।

श्रीमती श्यामला गोपीनाथन, बीओजी, चेयरपर्सन, आईआईएम रायपुर ने व्यवधान के बीच अच्छी तरह से पाठ्यक्रम संपन्न करने और 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल करने के लिए आईआईएम रायपुर की सराहना की। उन्होंने छात्रों को आगे बढ़ते रहने, डिजिटलीकरण का लाभ उठाने और ज्ञान और नवाचार के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

संस्थान ने पीजीपी 2018-20 बैच के कुल 181 छात्रों, पीजीपी 2019-21 बैच के 264 छात्रों और पीजीपी के 51 छात्रों ने विदेशी आदान-प्रदान कार्यक्रमों के अंतर्गत स्नातक  पाठ्यक्रम पूरा किया। इसके अलावा, 9 छात्रों ने फेलोशिप प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) में, 4 छात्रों ने ई-एफपीएम में और 30 छात्रों ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स (पीजीपीएमडब्ल्यूई) में स्नातक किया। दीक्षांत समारोह में शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक भी दिए गए। स्नातकोत्तर कार्यक्रम (पीजीपी) बैच 2018-20 में, आकाश कुमार ने अकादमिक में शैक्षिक प्रदर्शन के लिए अध्यक्ष का स्वर्ण पदक प्राप्त किया, आदित्य खंडेलवाल ने निदेशक का स्वर्ण पदक प्राप्त किया, हिमांशु भंडारी ने पीजीपी अध्यक्ष का पदक प्राप्त किया और रावुला सुरीबाबू ने सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए पदक प्राप्त किया। . पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) बैच 2019-21 में अनीश मजूमदार ने शिक्षाविदों में शैक्षिक प्रदर्शन के लिए चेयरपर्सन का स्वर्ण पदक प्राप्त किया, निशांत गोस्वामी ने निदेशक का स्वर्ण पदक प्राप्त किया, बी साई अखिल ने पीजीपी अध्यक्ष का पदक प्राप्त किया।