आजादी का अमृत महोत्सव : मरीजों को मिला ऑपरेशन सुविधा का लाभ
October 30, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जगदलपुर, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकृति सुधार शल्य किया योग्य मरीजो का पंजीयन एवं चिकीत्सकीय परीक्षण महारानी जिला अस्पताल जगदलपुर मे 28 से 30 अक्टूबर के बीच 30 कुष्ठरोगियों का ऑपरेशन कर लाभ पहुंचाया गया। महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान लालपुर, रायपुर एवं कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर जिले के साथ ही संपूर्ण बस्तर संभाग के मरीज भी लाभान्वित हुये हैं। इन विकृति सुधार शल्य किया के उपरांत, मरीजो की 25 उंगुलियो की थिरकन वापिस आयी है साथ ही 2 मरीजों के अंगुठे की विकृति हेतु शल्य किया तथा 3 मरीजो की आँखो की विकृति की मेजर शल्य किया की गयी। ऑपरेशन किये गये मरीजो की आयु 30-55 वर्ष थी । उपरोक्त शल्य क्रिया में बस्तर सुकमा, बीजापुर के मरीजों की संख्या ज्यादा थी। यह शल्य किया अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ केएम काम्बले संयुक्त संचालक क्षेत्रीय प्रबंधक छ.ग. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा किया गया। यह शल्य किया मुख्यतः क्लॉ हैंड की विकृति, अल्नर नर्व पाल्सी तथा अंगुठे की विकृति, कान्ट्रेक्चर एवं आँखो मे कुष्ठ की बिमारी से जनित मॉसपेशीयो की कमजोरी (लैग ओप्थेल्मस) की बिमारी हेतु की गयी। जिसमे शरीर के उत्तको (टेंडन) का ट्रांसफर कर कुष्ठ रोग से ग्रसित अपंग, अयोग्य, अनुपयोगी अंगुलियो मे पुनः कार्य करने योग्य बनायी गयी। उपरोक्त शल्य किया महारानी अस्पताल के नवनिर्मित भवन-सुश्रुत के माड्युलर ऑपरेशन थियेटर मे संपन्न की गयी।यह शल्य किया प्रतिदिन लगातार 12 घंटे तक 2 दिन मे संपन्न की गयी। इस शल्य क्रिया में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ वी.के धु्रव एवं डॉ रविचंद्रा तथा महारानी अस्पताल की अस्थि रोग विशेषज्ञों की टीम डॉ लखन ठाकुर एवं डॉ सेतु गुथा एवं ओटी नर्सिंग इंचार्ज श्रीमती अरुना त्यागी की टीम के योगदान की सराहना की गई।