नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) जशपुर जिले के भ्रमण पर : जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Advertisements
Advertisements

सीमावर्ती जिलों के मध्य आपसी सामंजस्य, सहयोग एवं जानकारियों के आदान-प्रदान सहित शांति व्यवस्था, अपराधियों की धरपकड़, अवैध तस्करी की रोकथाम एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान पर चर्चा की गई

भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय जशपुर, सिटी कोतवाली जशपुर, रक्षित केन्द्र जशपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

आमजनता में पुलिस की छवि और बेहतर बनाने एवं घटना की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने कहा गया

बीट प्रणाली को मजबूत एवं प्रभावी करने पर दिया गया जोर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से) दो दिवसीय जशपुर जिले के भ्रमण/प्रवास पर रहे। भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय जशपुर, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, रक्षित केन्द्र जशपुर एवं पुलिस कैंटीन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आईजी महोदय को जिले की सामान्य जानकारी से अवगत कराया गया। मीटिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों का परिचय लेकर उनके क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, तैनात बल एवं लंबित मामलों की जानकारी लेकर उसे समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ने आमजनता में पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुये बोले कि किसी भी घटना/दुर्घटना अथवा अपराध की सूचना लेकर कोई फरियादी/आवेदक थाना आता है तो उसकी तत्काल सुनवाई की जाये, चाहे मामला किसी दूसरे क्षेत्र का ही क्यों न हो, विधि के अनुसार अपराध की सूचना पर शून्य में मामला पंजीबद्ध कर संबंधित थाने को विवेचना के लिये भेजी जाये, इससे आमजनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित होगा।

अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अपराध और अपराधियों को रोकने एवं बेसिक पुलिसिंग को और सशक्त एवं मजबूत करने, लंबित मामलों सहित चिटफंड के मामलों का जल्द निराकरण के निर्देश दिये गये। चिटफंड के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सक्रिय होकर कार्य करें। चोरी, नकबजनी के मामले में गंभीरतापूर्वक आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं शत-प्रतिशत माल बरामद करने, महिला सुरक्षा, सामुदायिक पुलिसिंग एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता तथा सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

सायबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करें साथ ही सायबर अपराध के मामले प्रकाश में आने पर त्वरित मामला पंजीबद्ध करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिष्चित् करने कहा गया। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना और दिखना चाहिये। अपने पद एवं कार्य दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

बीट प्रणाली को मजबूत करने पर दिया गया जोर

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ने बैठक में कहा कि पुलिस का कार्य अपराधों पर अंकुश लगाना है और यह तभी संभव है जब हम जांबाजी और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगें। इसके लिये सभी को अपने क्षेत्र में मेहनत और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। जिले में पुलिस की बीट प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही सूचना तंत्र को भी प्रभावी बनाने को लेकर निर्देश दिये गये। हर थाना का बीट अधिकारी व जवान अपनी बीट में जाकर लोगों से जनसंपर्क करेगा और लोगों से उनकी समस्या से अवगत होगा एवं ग्राम की प्रत्येक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेगा, साथ ही त्वरित सूचना आदान-प्रदान के लिये बीट क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ग्रामीणों, पुलिस मित्रों के साथ मिलकर व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!