भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और उनके सांसदों संघियों की दिल्ली में हुई गुप्त बैठक में एजेंडा क्या था प्रदेश की जनता जानना चाहती है, भाजपा के सांसद छत्तीसगढ़ की आवाज उठाने कभी दिल्ली में बैठक नहीं की – धनंजय सिंह ठाकुर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और उनके सांसदों संघियों की दिल्ली में हुई गुप्त बैठक में एजेंडा क्या था प्रदेश की जनता जानना चाहती है, भाजपा के सांसद छत्तीसगढ़ की आवाज उठाने कभी दिल्ली में बैठक नहीं की – धनंजय सिंह ठाकुर

December 15, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

संघ पदाधिकारी एवं छत्तीसगढ़ भाजपा सांसदों कि दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में हुई बैठक पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजपा के सांसदों को बताना चाहिए आखिर  दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में गुप्त बैठक करने का एजेंडा क्या था? जनता से वो क्या छिपाना चाहते है? कुछ दिन पहले धमतरी में भी आरएसएस और भाजपा के नेताओं ने गुप्त बैठक किया था।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आरएसएस जो खुद को गैर राजनीतिक संगठन बताती है और भाजपा के पीछे खडे होकर राजनीति करती है। आरएसएस का चरित्र अब जनता के बीच बेपर्दा हो गया है जनता मान चुकी है आरएसएस लोकतंत्र में चुनाव के जरिए अपनी बात को रखने से डरती है इसलिए भाजपा की आड़ में राजनीति करती है और आम लोगों को भरमा कर भाजपा के लिए वोट बटोरती हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसद दिल्ली में कभी छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज उठाने के लिए बैठक नहीं करते, छत्तीसगढ़ में बंद हुई ट्रेन को शुरू कराने बैठक नहीं करते, छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे भेदभाव का विरोध करने बैठक नहीं करते हैं, छत्तीसगढ़ के हिस्से की राशि केंद्र के द्वारा नहीं देने में पर विरोध करने बैठक नहीं करते हैं, ओल्ड पेंशन स्कीम की राशि जो केंद्र सरकार के पास जमा है उसे वापस कराने बैठक नहीं करते हैं, लेकिन भाजपा के अध्यक्ष और सांसदों को इतनी फुर्सत है कि वो आरएसएस के साथ बैठक कर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक रूप से गुमराह करने अफवाह फैलाने और षड्यंत्र रचने की रणनीति बनाते हैं।