ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोरबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोरबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

December 15, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के नेतृत्व में कोरबा पुलिस के द्वारा गुम बालक /बालिका , महिला एवं पुरुषों के बरामदगी हेतु  ” ऑपरेशन मुस्कान ” अभियान चलाया जा रहा है ।

अभियान की मानिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के द्वारा की जा रही है ।  वर्ष 2022 में माह नवंबर तक धारा 363 भादवि के अंतर्गत कुल 180 मामले दर्ज हुए , जिसमे गुम हुए बालकों की संख्या 36 , बालिकाओं की संख्या 134 है दर्ज प्रकरणों में  से 29 बालक 101 बालिकाओं को बरामद करने में सफलता मिली है । वहीं बालिग गुम इंसान के कुल 575 प्रकरण पंजीबद्ध हुए है , जिनमे पुरुषों की संख्या 157 व  महिलाओं की संख्या 428 है । दर्ज मामलों में से 114 पुरुष व 286 महिलाओं की बरामदगी की गई है ।