बिग ब्रेकिंग जशपुर: लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर आदि की चोरी के बड़े गिरोह पर पुलिस की चल रही है जांच, खरीद, बिक्री, दलाल सभी से हो रही है पूछताछ, पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा !
October 31, 2021चोरो के गिरोह की पहूंच राज्य से बाहर तक, पहले भी बाहर खपा चुके है चोरी का माल
समदर्शी न्यूज़
कुनकुरी. लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर आदि की चोरी में संलग्न गिरोह से संबंधित एक बड़ा मामला कुनकुरी पुलिस सुलझाने में लगी है। विगत दिनों हुए शासकीय संस्थानों, विभागों सहित निजी लोगो के यहां से चुराकर व्यवसायिक स्तर पर इसका अन्तर्राज्यीय व्यवसाय करने में संलग्न इस बड़े गिरोह की घेराबंदी की जा रही है।
कई लोगो से इस संबंध मे पूछताछ किये जाने के साथ चोरी गये माल की बरामदगी भी संबंधितों से की जा रही है। इस चोरी के रैकेट से संबंधित सभी प्रकार के लोगो क्रेता, विक्रेता, बिचौलिये, दलाल तथा चोरी में संलग्न तत्वों की पुलिस द्वारा सघन तलाश के उपरांत कार्यवाही किये जाने की जानकारी मिल रही है।
पुलिस द्वारा जांच की प्रारंभिक अवस्था होने के कारण इस संबंध में जानकारी नही दी गई है और देर शाम तक इस प्रकरण का खुलासा पुलिस द्वारा किया जा सकता है। इस चोरी प्रकरण में काफी बड़े लोगो की संलिप्तता की संभावना जताई जा रही है और इसके तार छत्तीसगढ़ के बाहर से भी जूडे होने की जानकारी मिल रही है।
रहें सावधान
क्या आपने पिछले कुछ दिनों में किसी अपरिचित से सेकेण्ड हैण्ड लेपटॉप, डेस्कटॉप या प्रिंटर जैसा इलेक्ट्रानिक सामान सस्ते दाम के चक्कर में खरीदा है तो उसके कागजात जांच ले। चल रही जांच में चोरो द्वारा लोगो को चोरी का इस प्रकार का सामान बेचने की जानकारी भी मिल रही है। यदि इस प्रकार का सामान आपने खरीदा है तो इसकी विक्रेता से रसीद अवश्य ले और उसके मूल कागजात भी जांच करे।