केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया वार्षिक खेल उत्सव : विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण-पत्र, मैडल, कप एवं शील्ड प्रदान कर किया गया सम्मानित !
December 18, 2022मुख्य अतिथि को पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया गया एवं विद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट की गई प्रस्तुत
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बस्तर
जगदलपुर : केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर में शुक्रवार 16 दिसंबर को विद्यालय का वार्षिक खेल उत्सव अत्यंत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा ध्वजारोहण एवं गुब्ब्बारे उड़ा कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई, इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार पॉल द्वारा द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय को पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया गया एवं विद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा योग पिरामिड, मास डिस्प्ले एवं एरोबिक्स के माध्यम से फिट इंडिया.फिट जगदलपुर का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे प्राथमिक अनुभाग हेतु बैलून फाइट में बालिका वर्ग में मुस्कान नाग शिवाजी सदन ए बालक वर्ग में अल्विन बबीश टैगोर सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक अनुभाग में 40 मी दौड़ अंडर.14 बालक वर्ग में विवेक बघेल शिवाजी सदन एवं अंडर .19 बालक वर्ग में मेहुल कश्यप टैगोर सदन तथा अंडर.14 बालिका वर्ग में सौम्या मिश्रा टैगोर सदन एवं अंडर .19 में मनसा राव शिवाजी सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं हेतु आयोजित 40 मी दौड़ में विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती प्रिया एवं प्राथमिक शिक्षक फूलचंद पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालाय द्वारा आयोजित अंतरसदनीय समस्त प्रतियोगिताओं के परिणामस्वरूप क्रमशः प्रथम स्थान टैगोर सदन, द्वितीय स्थान रमण सदन, तृतीय स्थान शिवाजी सदन को प्राप्त हुआ। समस्त प्रतियोगिताओं, अंतरसदनीय एवं संभागीय के विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण-पत्र, मैडल, कप एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की खेल शिक्षिका श्रीमती अंकिता कौशल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।