बर्बादियों का जश्न मना रहे हैं बघेल – सरोज पांडेय

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के 4 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे उत्सव पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल ने 4 साल में छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया और अब वे बर्बादी का जश्न मना रहे हैं। सांसद सरोज पांडेय ने शायर साहिर लुधियानवी के एक शेर बर्बादियों का सोग मनाना फिज़ूल था, बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया, का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जीवन का मूलमंत्र साहिर लुधियानवी द्वारा लिखा गया यह गीत है।

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बेहाल है, किसान परेशान हैं और युवा बदहाल हैं, लेकिन भूपेश बघेल विज्ञापनों की गुलाबी दुनिया में मस्त हैं।

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने चार साल में भ्रष्टाचार के चार युग जी लिए हैं। अब पांचवां साल अंतिम अवस्था है। भूपेश बघेल के चार साल छत्तीसगढ़ के लिए बर्बादी के उस दौर के रूप में दर्ज हैं, जिसकी टीस आने वाली कई पीढ़ियों तक रहेगी। इन्होंने छत्तीसगढ़ का जो नुकसान किया है, उसकी भरपाई में कई दशक लग जाएंगे। भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार करने के लिए एक लाख करोड़ का कर्ज लेकर छत्तीसगढ़ के भविष्य तक को गिरवी रख दिया है। विकास की एक ईंट नहीं रखी गई, केंद्र सरकार विकास के लिए भरपूर पैसा दे रही है, धान खरीदी का सारा चावल खरीद रही है, किसान को उसकी उपज का मूल्य दे रही है तब भूपेश बघेल ने यह पहाड़ जैसा कर्ज किसके लिए लिया है?

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था है नहीं। अर्थव्यवस्था लापता है। आने वाली कई नस्लें कर्जदार पैदा होंगी। बेरोजगारी दर सबसे कम बताते हैं लेकिन कितनी नौकरी दी हैं, यह शपथ पूर्वक बताने की हिम्मत नहीं है। युवा वर्ग का भविष्य चौपट है तो बच्चों का भविष्य अंधकार में डुबो दिया है। चार साल में भ्रष्टाचार, भय भूख और अत्याचार के अलावा भूपेश बघेल की एक भी उपलब्धि नहीं है। छत्तीसगढ़ जल रहा है और भूपेश बघेल जश्न मना रहे हैं

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!