फिल्म के प्रोड्यूसर अनीश रंजन, डायरेक्टर कनिका वर्मा, सीआईडी के आदित्य श्रीवास्तव, आकांक्षा पिंगले जशपुर के सी मार्ट पहुंचे, जशपुर काजू, ग्रीन टी, सुगंधित चावल जीरा फूल एवं अन्य उत्पाद खरीदा

फिल्म के प्रोड्यूसर अनीश रंजन, डायरेक्टर कनिका वर्मा, सीआईडी के आदित्य श्रीवास्तव, आकांक्षा पिंगले जशपुर के सी मार्ट पहुंचे, जशपुर काजू, ग्रीन टी, सुगंधित चावल जीरा फूल एवं अन्य उत्पाद खरीदा

December 19, 2022 Off By Samdarshi News

प्रकृति की गोद में बसा जशपुर बहुत ही सुन्दर है एक बार जरुर आना चाहिए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

हिन्दी फिल्म के प्रोड्यूसर अनीश रंजन, डायरेक्टर कनिका वर्मा, सी आई डी के आदित्य श्रीवास्तव, आकांक्षा पिंगले, स्निग्धा मोंडल आज जशपुर के सी मार्ट का अवलोकन किया और स्व सहायता समूह के द्वारा तैयार किए जा रहे स्थानीय सामाग्री की जानकारी ली।

हिन्दी फिल्म के जाने माने फिल्मकार डारेक्टर और सी आई डी के आदित्य श्रीवास्तव ने आज सी मार्ट में काजू , चायपत्ती , ग्रीन टी, जीराफूल चावल महुआ से बनी सामग्री की खरीदारी भी की फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों ने बताया कि प्रकृति की गोद में बसा जशपुर बहुत सुंदर है यहां आकर बहुत अच्छा लगा उन्होंने बताया कि यहां फिल्म की शूटिंग करके बहुत आनंद आया है प्रकृति को नजदीक से जानना है तो जशपुर जरूर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां काजू , सुगंधित चावल जीरा फूल जंवाफूल, महुआ, मिर्च टमाटर, नाशपाती की अच्छी पैदावार होती यहां आकर जानने का अवसर मिला है