परिवार परामर्श दात्री का नये सिरे से किया जाना है गठन : इच्छुक उम्मीदवार आवेदन-पत्र परिवार परामर्श केंद्र में एक सप्ताह के अंदर कर सकते है जमा

Advertisements
Advertisements

आवेदन पत्रों की जांच एवं चयन हेतु किया गया है 04 सदस्यीय समिति का गठन

पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार उक्त परिवार परामर्श दात्री समिति में पेशे से वकील, मनोचिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि अथवा शिक्षाविद को सम्मिलित किया जाना है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : परिवार परामर्श केंद्र में लगातार बढ़ रहे प्रकरणों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उनके निराकरण के स्तर में और गतिशीलता लाने को दृष्टिगत रखते हुए नए सिरे से परामर्श दात्री समिति का गठन किया जा रहा है।

पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा-निर्देशानुसार पेशे से वकील, मनोचिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि अथवा शिक्षाविद को सम्मिलित किया जाना है। उक्त निर्देशों के आलोक में परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श दात्री के रुप में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन-पत्र परिवार परामर्श केंद्र में 1 सप्ताह के अंदर जमा कर सकते हैं।

प्राप्त आवेदन-पत्रों की जांच एवं उसके चयन हेतु 4 सदस्यीय समिति जिसमें सुश्री शशिकांता राठौर सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग, श्री अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुश्री अनीता अग्रवाल महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं श्रीमती रीना नीलम कुजुर चौकी प्रभारी नैला को नियुक्त किया गया है। आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी उपरांत गठित समिति द्वारा योग्य सदस्यों का चयन कर नाम प्रस्तावित किया जाएगा। प्राप्त नामों का पृथक से आदेश जारी कर परिवार परामर्श दात्री समिति का गठन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!