जशपुर: बघिमा स्कूल के बच्चों को खूब पसंद आयी आई एम कलाम, ज़िला प्रशासन के किड्स थियेटर अंतर्गत दिखाई जा रही बच्चों को फ़िल्म

जशपुर: बघिमा स्कूल के बच्चों को खूब पसंद आयी आई एम कलाम, ज़िला प्रशासन के किड्स थियेटर अंतर्गत दिखाई जा रही बच्चों को फ़िल्म

December 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और ज़िला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव के निर्देशन में स्कूली बच्चों को किड्स थियेटर अंतर्गत प्रेरणादायक फ़िल्म दिखाया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को जशपुर जनपद के प्राइमरी और मिडिल स्कूल बघिमा के 50 बच्चों ने जिला पंचायत के आडोटोरियम में आई एम कलाम फ़िल्म देखा। ज़िला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के लिए फ़िल्म दिखाई जा रही है। फ़िल्म महीने में दो बार दिखाई जाएगी।

जशपुर बीईओ एम.जेड.यू. सिद्दीकी ने बच्चों के संग बैठकर फ़िल्म का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चों को किड्स थियेटर में फ़िल्म दिखाई जा रही है। जिसमें चुनिंदा प्रेरक फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक सैय्यद सरवर हुसैन, मिडिल स्कूल बघिमा  के प्रधान पाठक अनिरुद्ध कुमार टोप्पो,सत्येंद्र सिंह, प्राथमिक शाला के शिक्षक रवि गुप्ता, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती मनीष पटेल सही 50 बच्चे उपस्थित थे।

बच्चों को पसंद आयी- आई एम कलाम

सभी बच्चों को फ़िल्म बहुत पसंद आई। कक्षा 5 वी के अविनाश ने बताया कि हमे आई एम कलाम बहुत पसंद आई। कक्षा 6 बी की संगीता ने बताया कि हमे फ़िल्म अच्छी लगी। कक्षा 7 वीं की प्रियंका, प्रीति, सिमरन और करिश्मा ने बताया कि फ़िल्म में बच्चे की लगन और मेहनत से हमे भी प्रेरणा मिली। हम खूब लगन और मेहनत से पढ़ाई करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।