निजात अभियान के अंतर्गत थाना बांगो क्षेत्र की शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लमना के बच्चों के बीच जाकर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम !

निजात अभियान के अंतर्गत थाना बांगो क्षेत्र की शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लमना के बच्चों के बीच जाकर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम !

December 22, 2022 Off By Samdarshi News

हमर बेटी-हमर मान, अभिव्यक्ति एप्प,  साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी एवं  गुड टच-बैड टच आदि  के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत थाना बांगो के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लमना स्कूल के बच्चों के बीच जाकर  हमर बेटी-हमर मान, अभिव्यक्ति एप्प,  साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी एवं  गुड टच-बैड टच आदि  के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। ग्राम शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लमना के बच्चों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराईयो से बचने की सलाह दिया गया।

कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहने के विषय में जानकारी दी गई।