जशपुर जिला प्रशासन और यूनिसेफ के जय हो टीम ने बिमड़ा में बच्चों को एनीमिया और पोषण को लेकर किया जागरूक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिला प्रशासन और यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से प्राप्त संचार सामग्री-पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से जय हो टीम के द्वारा जिले के दूरस्थ विकासखंड बगीचा के बिमडा ग्राम पंचायत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मासिक स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और पोषण को लेकर जागरूक कर उनसे चर्चा किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को छोटे-छोटे विडियो क्लिप के माध्यम से संवाद कर समझाया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित बाड़ी से थाली का महत्व और एनीमिया मुक्त जशपुर अभियान में अपना सहयोग देने कहा। इस अवसर पर यूनिसेफ ज़िला सलाहकार अनिल बघेल, जय हो समंवयक रोहित कलयारी, बगीचा समन्वयक पूजा पैंकरा और विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!