छत्तीसगढ़ में शासन की योजना विकास के स्वरूप में हो रही अभिव्यक्त – दुर्ग विधायक अरूण वोरा

Advertisements
Advertisements

जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ

शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का किया अवलोकन

जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया राज्योत्सव

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, राज्योत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरूण वोरा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण वोरा ने शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया।

मुख्य अतिथि दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरूण वोरा ने राज्योत्सव के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य की स्थापना में सभी के अथक प्रयास एवं परिश्रम समाहित है। आज के छत्तीसगढ़ में शासन की योजना का स्वरूप विकास के रूप में दिखाई देता है और छत्तीसगढ़ ने भारत के मानचित्र पर स्थान बनाया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। धान बोनस, किसानों की कर्ज माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानों को राहत पहुंचाई गई। राज्योत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1500 करोड़ रूपए की सौगात दी है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आरंभ किए गए हैं। वहीं शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत 11 लाख लोग लाभान्वित हुए और अस्पताल भी उनके घर पहुंच गया तथा कोरोना काल में विशेष सेवाएं दी गई।

खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 21वां वर्ष को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं सभ्यता को बढ़ावा दिया है। विभिन्न कार्यक्रमों में अब छत्तीसगढ़ व्यंजन ठेठरी, खुरमी परोसा जाता है। मुख्यमंत्री की छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना, वृक्षारोपण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर किसान न्याय योजना से किसान एवं मजदूर लाभान्वित हो रहे हैं।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ आज 21 वर्ष का हो गया है। माता कौशल्या की यह भूमि भगवान श्री राम का ननिहाल है। छत्तीसगढ़ 21वीं सदी विकास की ओर अग्रसर है। छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में से एक है और विकास की ओर अग्रसर है। धान के कटोरे एवं शांति के टापू के रूप में विख्यात रहा है तथा आर्थिक रूप से सुदृढ बना है। मुख्यमंत्री ने तीन वर्षों में सभी क्षेत्रों में कार्य किया है। छत्तीसगढ़ की पहचान योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि राजनांदगांव से ही छत्तीसगढ़ निर्माण का उद्घोष किया गया। श्री दलपत राव ने छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के लिए उठ खड़े होने का आव्हान किया था। सांस्कृतिक भूगोग के साथ छत्तीसगढ़ ने अपनी पहचान बनाई है। छत्तीसगढ़ के हर गढ़ को मजबूत किया जा रहा है। शासन द्वारा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को नया जिला बनाया गया है। राजनांदगांव ने चेतना को बनाया रखा। डॉ. खूबचंद बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ महासभा के माध्यम से छत्तीसगढ़ निर्माण की बात कही गई थी। खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय हमारी अस्मिता एवं आत्मगौरव का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि स्थानीय कलाकार एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं की सामग्री क्रय करें तथा उन्हें आगे बढ़ाएं।

इस अवसर पर जिले के स्थानीय कलाकार समूहों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में करमा नृत्य, पंथी नृत्य, सुआ, गेंडी, सैला नृत्य, राउत नाचा की मोहक प्रस्तुति दी गई। आस्था मूक बधिर शाला के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति विशेष रही। इस मौके पर पीएससी टॉपर आस्था बोरकर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पदम कोठारी, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण कुमार वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!