जशपुर : जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव ने पत्थलगांव के मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक योजना की जानकारी ली

Advertisements
Advertisements

हाटबाजार में स्वास्थ्य अमला को धूप हवा पानी से बचाने के लिए स्वास्थ्य कुटीर की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा

जिले में 120 हाट बाजार के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पत्थलगांव : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में और जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव के दिशानिर्देश में जिले में मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक का बेहतर संचालन किया जा रहा है रविवार को जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव ने पत्थलगांव के हाट बाजार क्लिनिक का निरीक्षण किया और लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने बताया कि हाटबाजार क्लिनिक में दूरस्थ अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही गांव में कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाया जा रहा है जिले में कुल 120 हाटबाजार क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है साथ ही डाक्टरों को हाटबाजार क्लिनिक में बैठने के लिए सभी हाटबाजार में स्वास्थ्य कुटीर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि धूप बरसात और हवा पानी से स्वास्थ्य अमला सुरक्षित रह सके और लोगों का बेहतर इलाज किया जा सके जिला पंचायत सीईओ ने बताया की आज रविवार और क्रिसमस की छुट्टी होने के बाद भी हाट बाजार क्लिनिक में ज्यादा संख्या में लोगों ने अपना ईलाज करवाया है और स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ उठाकर निःशुल्क दवाई प्राप्त किए हैं उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोविड टिकाकरण और कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!