चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित, आचार संहिता का पालन करते हुए करें चुनाव प्रचार, अभ्यर्थियों को बैठक में दी गई जानकारी
December 26, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
उप निर्वाचन नगर पालिका / पंचायत के तहत आज दिनांक 26/12/22 को नाम वापसी के लिए निर्धारित समय पश्चात उप निर्वाचन नगर पालिका के रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती जयश्री जैन द्वारा प्रतीक चिन्ह आबंटन कार्यवाही की गई जिसमें उप निर्वाचन के सामान्य प्रेक्षक श्री कार्तिकेय गोयल उपस्थित रहे । प्रतीक आबंटन की कार्यवाही के बाद अभ्यर्थियों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण व्यय प्रेक्षक श्री अलेक्जेंडर कुजूर एवम निर्वाचक प्रशिक्षण डॉ भूपेंद्र दीवान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने , रैली , जुलूस एवम चुनाव प्रचार हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी , तहसीलदार से पूर्व अनुमति लिया जाना , बिना अनुमति के चुनाव प्रचार प्रसार नही किये जाने , प्रचार प्रसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व बन्द किये जाने के संबंध में बताया गया । मतदान 9 जनवरी को संपन्न होगा।