नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दुलदुला पुलिस ने किया गिरफ्तार

November 2, 2021 Off By Samdarshi News

थाना दुलदुला में आरोपी दिनेश राम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 84/21 धारा 363, 366(क), 376(2)(एन) भादवि 5, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध। 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. दुलदुला पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला कर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को उसके कब्जे से बरामद कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना दुलदुला क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर कहीं ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में धारा 363 भादवि के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

प्रकरण की विवेचना के दौरान पता तलाश कर प्रार्थी की नाबालिग लड़की को दिनांक 1 नवम्बर 2021 को आरोपी दिनेश राम के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी एवं अपहृता से पूछताछ एवं जांच पर प्रकरण में धारा 366(क), 376(2)(एन) भा.द.वि. 5, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। आरोपी द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर बाहर ले जाकर दुष्कर्म करना पाये जाने से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी दिनेश राम उम्र 21 वर्ष निवासी समसेरा थाना बोलबा जिला सिमडेगा (झारखंड) को दिनांक 1.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना, अपहृता को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, आर. 687 अलेकसियुस तिग्गा, आर. 506 आनंद खलखो की महत्वपूर्ण एवं सक्रिय भूमिका रही।

Advertisements