सड़क निर्माण के लिए वर्किंग साइट्स बढ़ाएं – कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने ली सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क निर्माण कार्य में संलग्न विभागों एवं ठेकेदारों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि सड़क निर्माण की गति बढ़ाने अतिरिक्त टीम लगाएं और वर्किंग साइट बढ़ाएं, जिससे काम जल्द पूरा हो। निर्माण कार्य में कही भी बाधा आती है अथवा लॉ एंड ऑर्डर का मामला होता है तो तत्काल सूचित करें, ताकि समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडे भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पूंजीपथरा से घरघोड़ा तक सड़क निर्माण की गति धीमी है इसे बढ़ाई जाए। इसके लिए उन्होंने ठेकेदार को वर्किंग साइट बढ़ाने के लिए कहा। ईई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि धरमजयगढ़ से जामपाली मार्ग में निर्माण कार्य चल रहा है, इसमें 13 किमी में डामरीकरण पूरा हो गया है। वहीं धरमजयगढ़ से आगे पत्थलगांव रोड पर भी अलग अलग पैच में काम शुरू किया गया है। घरघोड़ा से जामपाली तक भी कार्य चल रहा है। इसके साथ ही घरघोड़ा से छाल तक सड़क निर्माण में डब्ल्यूएमएम स्टेज पर है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन सड़कों में अलग-अलग स्तर के कार्य हो रहे हैं।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि सड़कें गुणवत्तापूर्ण बननी चाहिए इसके लिए अच्छी क्वालिटी का मटेरियल उपयोग करें। जहां भू-अर्जन का इश्यू नही है, वहां काम की स्पीड बढ़ाएं। सभी अपने साप्ताहिक टारगेट को पूरा करें। निर्माण कार्यों में रूकावट आ रही है तो संबंधित विभागीय अधिकारी को शीघ्र सूचित करें, ताकि समस्याओं का निराकरण किया जा सके। सभी निर्माण विभागों के इंजीनियर्स अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का रेगुलर अपडेट संबंधित एसडीएम को दें। इस दौरान ठेकेदारों ने बताया कि कुछ स्थानों में मटेरियल की कमी के कारण कार्य धीमा हो रहा है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने माइनिंग ऑफिसर को मटेरियल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा, साथ ही सड़कों के निर्माणधीन हिस्सों में वाहनों की आवाजाही को मैनेज करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ज्वाइंट कलेक्टर व जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, ईई पीडब्ल्यूडी श्री आर.के.खाम्बरा, जिला खनिज अधिकारी श्री योगेंद्र सिंह सहित निर्माण कार्यों में संलग्न विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!