बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बच्चे गेम खेलकर करेंगे मनोरंजन

Advertisements
Advertisements

बिलासपुर स्टेशन में आर्केड गेम-जोन का कल से होगा शुभारंभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशनों में क्रमिक एवं चरणबद्ध तरीके से यात्रियों को नित नई सुविधायेँ उपलव्ध कराई जा रही है । साथ ही नये-नये प्रयोग कर बड़े-बड़े शापिंग-माल में उपलब्ध होने वाली मनोरंजन की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध कराई जा रही है | इसी तथ्य को ध्यान में रखकर खास व नये प्रयोग के तहत यात्रियों के साथ यात्रा कर रहे बच्चों के मनोरंजन हेतु बिलासपुर स्टेशन के गेट नं 01 के पास आर्केड गेम-जोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | इसका विधिवत शुभारंभ कल प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री एन श्रीकुमार के कर कमलों से किया जाएगा |

बिलासपुर स्टेशन में उपलब्ध कराई गई इस खास गेमिंग-जोन में बच्चों के पसंदीदा तथा बड़े-बड़े शापिंग-माल के गेम जोन में मिलने वाली आधुनिक गेमिंग की सुविधा उपलब्ध है | इस गेमिंग जोन में हेमर किंग, सुपर बाइक, बास्केट बॉल, एयर हॉकी, मोटो बाइक, एलियन शूटिंग के अलावा कई तरह के गेम खेलने का मौका मिलेगा जिससे बच्चों का बेहतर मनोरंजन होगा | गेम जोन में प्रवेश के लिए प्लेटफार्म टिकट की अनिवार्यता नहीं रहेगी | जिसके कारण ट्रेन का इंतजार करने के दौरान यात्रियों के साथ आए बच्चे इस गेमिंग जोन का मजा तो लेंगे ही, साथ ही अन्य को भी इस गेम जोन में खेलने का आनंद पाएंगे |

रेल प्रशासन आशा करता है कि इस गेम जोन की उपलब्धता से बिलासपुर स्टेशन में आए बच्चों का बेहतर मनोरंजन होगा | इस सार्थक पहल से यात्रियों को भी बच्चों के मनोरंजन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी |

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!