भा.प्र.सं. रायपुर में प्राध्यापक अमर केजेआर नायक ने अतिथि व्याख्यान दिया, छात्रों ने अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

प्रोफेसर अमर केजेआर नायक, स्ट्रेटेजी के प्राध्यापक और जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर में रिजनरेटिव इकोसिस्टम डिजाइन के अध्यक्ष, ने 26 दिसंबर 2022 को भा.प्र.सं. रायपुर में एक अतिथि व्याख्यान दिया। उन्होंने, व्यापार के साथ-साथ समाज के लाभ के लिए प्राकृतिक संसाधनों की आपूर्ति करवाने में सिस्टम साइंस के महत्व पर केंद्रित विषय, ”ऑल इंटरेक्टिंग इवॉल्विंग सिस्टम्स साइंस” पर बात की। भारत में वर्षा और पानी की मांग के माध्यम से पानी की आपूर्ति का उदहारण देते हुए, उन्होंने बताया कि रिजनरेटिव इकोसिस्टम में सबसे कमजोर कड़ी को खोजने से स्वच्छ पानी की कमी जैसी बड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता मिल सकता है। भा.प्र.सं. रायपुर की फैकल्टी और छात्रों के साथ अपनी बातचीत में, प्रा. नायक ने सिस्टम की स्थिरता को समझने के लिए, एक सिस्टम में एक फ्रेमवर्क के रूप में मौजूद इंटरकनेक्शन, इंटरडेपेंडेन्सी और इंटरेक्शन के बारे में भी बात की। इस बातचीत से पहले, भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक प्रा. राम कुमार काकानी ने प्रा. अमर नायक का स्वागत किया और संस्थान की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। निदेशक ने आने वाले वर्ष में भा.प्र.सं. रायपुर में स्थिरता पर आयोजित होने वाली एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की संभावना के बारे में बताया। सत्र के अंत में स्थिरता रायपुर के छात्रों ने अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!