पेंशन के त्वरित निराकरण हेतु वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

पेंशन के त्वरित निराकरण हेतु वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

December 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु श्रीमती साधना तिवारी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर एवं  खंड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर, लोहांडीगुडा,  बकावंड, बस्तर, तोकापाल, दरभा, और बास्तानार सहित  जिला – बस्तर के साथ आज दिनांक 28-12-2022 को आयोजित की गई थी . जिसमे निम्नांकित अजेंडा अनुसार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई :- एजेंडा ०१} आपके कार्यालय /विभाग में ऐसे कितने प्रकरण है जिन्हें प्रत्याशित पेंशन दिया जा रहा है जो संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को प्रेषित नहीं किये गए है . एजेंडा ०२} संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा पेंशन प्रकरण में लगाये गए आपत्ति प्रकरणों को सुधार पश्चात वापस जेडी पेंशन को नहीं भेजने की कारण की जानकारी . अजेंडा ०३} विभाग/कार्यालय के अंतर्गत मृत्यु/सेवानिर्वित्त हो चुके एसे कर्मचारियों की सूची जिनका पेंशन प्रकरण DDO द्वारा जेडी पेंशन को प्रेषित नहीं किया गया है और उन्हें प्रत्याशित पेंशन भी नहीं दिया जा रहा है . उपरोक्त के अनुसार लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया. ऐसे बहुत से मुद्दे  जैसे पेंशन प्रकरण का समय अवधि में निराकरण किया जाना, न्यायालयीन प्रकरण और विभागीय जांच से बाधित लंबित पेंशन प्रकरणों की विभाग प्रमुख या नियंत्रण अधिकारी के समक्ष वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए त्वरित निराकरण की कार्यवाही किया जाना सेवानिवृत्ति उपरांत अवकाश नकदीकरण, जीआईएस, एफ बी एफ या किसी तरह की एरियर्स की राशि सेवानिवृत्ति तिथि को यथाशीघ्र त्वरित कार्यवाही किए जाने के संबंध में  निर्देशित किया गया। सेवानिवृत्ति पश्चात देय स्वत्व की पूर्ण जवाबदारी कार्यालय प्रमुख की होती है वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती साधना तिवारी द्वारा विभाग प्रमुख एवं पेंशनर्स को यह आश्वस्त किया गया कि पेंशन संबंधी किसी भी समस्या के लिए कार्यालयीन अवधि में आप सीधे कोषालय अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं ।