अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा मोहम्मद अलीम खान एवं उप निरीक्षक अलेकजेण्डर खेस हुए सेवानिवृत्त,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा सम्मानित करते हुए दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : इकाई में पदस्थ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा मोहम्मद अलीम खान एवं उप निरीक्षक अलेकजेण्डर खेस द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई।  इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के परिजन एवं कार्यालय के समस्त स्टॉफ भी उपस्थित थे।

मोहम्मद अलीम खान तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में दिनांक 24 दिसंबर 1987 को पुलिस अकादमी सागर में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती होकर वहीं प्रशिक्षण प्राप्त किये थे। प्रशिक्षण पश्चात् बलौदा-बाजार में प्रशिक्षु उप निरीक्षक के पद पर कार्य किये। वर्ष 1987 से 1990 तक रायपुर जिला में पदस्थ रहे एवं उसके बाद वर्ष 1990 से 2013 तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा एवं बस्तर जिला में कार्यरत रहे। वर्ष 2013 से 2016 तक रायपुर जिले में पदस्थापना रही। मोहम्मद अलीम खान वर्ष 2005 में उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये एवं उसके पश्चात् वर्ष 2016 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर जिला बालोद के दल्लीराजहरा में पदस्थ थे। वर्ष 2021 में इनका स्थानांतरण जिला जशपुर होने पर अब तक पुलिस अनुविभगीय अधिकारी बगीचा के पद पर पदस्थ रहे। मोहम्मद अलीम खान मूल रूप से जगदलपुर जिला बस्तर के रहने वाले हैं।

श्री अलेकजेण्डर खेस वर्ष 1981 में जिला रायगढ़ तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पश्चात् वर्ष 1983-84 में रायपुर में प्रशिक्षण प्राप्त किये। वर्ष 1984 से 1987 तक सिटी कोतवाली रायगढ़ उसके पश्चात् रक्षित केन्द्र रायगढ़ में वर्ष 1992 तक पदस्थ रहे। वर्ष 1992 से 1995 तक सिटी कोतवाली जशपुर में पदस्थ रहे। वर्ष 1995 से 1998 तक कोसीर रायगढ़ में पदस्थ रहे। उसके पश्चात् जिला जशपुर बनने पर जिले के थाना आस्ता, चौकी लोदाम, थाना कुनकुरी, आउट पोस्ट सुलेसा में पदस्थ रहकर वर्ष 2012 से 2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ओ.एम.शाखा प्रभारी के पद पर कार्य किये हैं। इन उप निरीक्षक का गृह ग्राम सरडीह पोस्ट पैकू जिला जशपुर है।

इन दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय अंबिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) द्वारा दिनांक 29 दिसंबर 2022 को एडवांस में पेंशन स्वीकृत कर पी.पी.ओ./जी.पी.ओ. प्रदाय किया गया है। इस कार्य में संचालक श्री जे.एस. मरावी एवं सहायक संचालक श्री अनिल तिर्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री संदीप मित्तल, रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!