गरीबों का आवास छिनने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार – विष्णु देव साय
December 30, 2022प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन के निधन पर दी गई श्रद्धान्जलि
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर आयोजित किये जा रहे प्रदेशव्यापी ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुनकुरी विधानसभा के ग्राम पंचायत डुमरटोली में मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था, उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ है। भूपेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गांव और शहर के लोगों को घर देने का वादा किया था, जो नहीं दिया। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने दिया।
आगे श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री आवास योजना दी। अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य को भी जरूरत के आधार पर प्रधानमंत्री आवास का कोटा दिया, लेकिन गरीब विरोधी कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के गरीबों के प्रधानमंत्री आवास का कोटा रद्द करा दिया। राज्य के लाखों गरीब परिवार आवास से वंचित हो गए। इसका प्रमाण है कि पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा देते समय मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में टीएस सिंहदेव ने सारी सच्चाई बयां कर दी थी कि भूपेश बघेल की वजह से ही प्रधानमंत्री आवास नहीं बन सके।
श्री साय ने कहा बरसात में कच्चे मकान गिरने से जो गरीब हताहत हुए, उसके लिए भी कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता जिम्मेदार है। केन्द्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था, लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नही दे पा रही है और गरीबों का आवास छीनने का काम कर रही है।
कार्यक्रम के बाद अंत मे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन पर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धाजंलि भी दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विकास नाग, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष सहाय,भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष असलम आज़ाद, जमीर इस्लाम जिन्ना, अनूप बड़ाईक, गौतम राय, त्रिलोचन यादव सहित कार्यकर्ता एवं वंचित हितग्राही उपस्थित थे ।