जशपुर कलेक्टर की पहल से जिले के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर तत्काल पहुँचाई जाएगी राहत, स्वास्थ्य जांच के साथ ही बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ सहायक उपकरण किया जाएगा प्रदान
December 31, 2022जिला अस्पताल में 2 जनवरी से श्रवण बाधित बच्चों का किया जाएगा बेरा टेस्ट
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की सराहनीय पहल से जिले के विशेष आवश्यकता वाले श्रवण बाधित व दृष्टि दोष वाले बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर तत्काल उन्हें सहायक उपकरण व प्रमाण पत्र प्रदान करने का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु सभी विकासखंडों से ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर उनके स्वास्थ्य जांच कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रारंभिक स्तर पर श्रवण बाधित बच्चों का बेरा टेस्ट जिला अस्पताल में आगामी 2 जनवरी 2023 से प्रारंभ होगा। साथ ही अगले चरणों मे दृष्टि दोष वाले बच्चों का जांच कर उन्हें चश्मा प्रदान किया जाएगा। इस हेतु आवश्यक सभी तैयारियां शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिले के श्रवण बाधित बच्चों को बेरा टेस्ट के लिए अम्बिकापुर जाना पड़ता था। जिसमें बच्चों को असुविधा के साथ ही समय व धन का व्यय अधिक होता था। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग की समन्वय से अब बेरा टेस्ट की निःशुल्क सुविधा जिला अस्पताल में प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे यहाँ के विशेष आवश्यकता वाले श्रवण बाधित बच्चों को तत्काल राहत पहंुचाई जाएगी। बच्चों को जांच के बाद सहायक उपकरण एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।