सूरजपुर जिले के सभी पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई पुलिस जवानों की ड्यूटी, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर की अपील- जिलेवासी हर्षोउल्लास व सुरक्षा के साथ मनाए नववर्ष

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा प्रबंध के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई है और सर्व पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना-चौकी प्रभारियों को लगातार इन स्थानों पर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में शनिवार को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पिकनिक स्थल कुमेली व केनापारा का औचक निरीक्षण कर लगाए गए सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जवानों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने एवं लोगों को असुरक्षित स्थान पर न जाने की समझाईश देने के साथ ही जब तक सभी सैलानी पिकनिक स्थल से नहीं चले जाते तब तक ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। वर्ष का अंत एवं नववर्ष के दस्तक देते ही जिले के समस्त पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने को लेकर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सैलानियों की सुरक्षा एवं पिकनिक के आनंद में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके प्रति जिला पुलिस अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक ने पिकनिक स्थलों पर तैनात अधिकारी व जवानों को सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने एवं साइबर अपराध के प्रति सतर्कता बरतने की समझाईश देने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक की अपील। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिलेवासियों से अपील किया है कि नववर्ष के आगमन पर सुरक्षा के साथ हर्षोउल्लास पूर्वक नववर्ष मनाए। उन्होंने सभी जिलेवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!