जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 9000 किलोग्राम लहान बरामद कर नष्टीकरण किया गया साथ ही 300 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया, अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

01 आरोपी के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोटर सायकल बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।

कार्यवाही हेतु लीलाशंकर कश्यप के नेतृत्व में किया गया था विशेष टीम का गठन

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लीलाशंकर कश्यप, अनु. अधि.पुलिस चांपा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये छापामार कार्यवाही की गई। जिसके तहत् थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कटौद में रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आम जगह से 219 लीटर कच्ची महुआ एवं 01 आरोपी के पास से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर उसके कब्जे से मोटर सायकल बरामद कर आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई एवं 4600 किलोग्राम लहान बरामद किया गया

इसी प्रकार थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम देवरी में रेड कार्यवाही किया गया जहॉ 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया एवं 3200 किलोग्राम लहान बरामद किया गया। ग्राम खोरसी में रेड कार्यवाही कर 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया एवं 1200 किलोग्राम लहान बरामद किया गया इस प्रकार विशेष अभियान के दौरान कुल 300 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया एवं 9000 किलोग्राम लहान बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर नष्टीकरण किया गया।

विशेष अभियान में निरीक्षक कृष्णचंद मोहले,  कामिल हक, उनि अवनीश श्रीवास, सुरेश ध्रुव, आबकारी विभाग के उप निरीक्षक मनोज राठौर, गौरव दुबे, महेश राठौर, घनश्याम पटेल, छवि पटेल एवं पुलिस/आबकारी विभाग के अन्य अधि./कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!