चौकी रजगामार अंतर्गत ग्राम भूलसीडीह में हुए 73 वर्षीय मृतक बालेश्वर चौबे के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, पुत्र ही निकला पिता का कातिल, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल !

Advertisements
Advertisements

पैसे के विवाद को लेकर पुत्र ने की थी पिता की हत्या

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : चौकी रजगामार अंतर्गत ग्राम भूलसीडीह में 16 दिसंबर को 73 वर्षीय वृद्ध बालेश्वर चौबे की उसके फार्म हाउस में हत्या कर उसके शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस द्वारा बालेश्वर चौबे के हत्या की विवेचना में फॉरेंसिक टीम एवं बाघा डॉग का मदद लिया गया था, जिसमें पुलिस डॉग बाघा ने पहले ही दिन मृतक के पुत्र राजेश चौबे का शिनाख्त किया था, परंतु पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में हर पहलुओं पर गंभीरता से विवेचना किया जा रहा थाl

अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालको मनीष नगर तथा चौकी प्रभारी रजगामार राजेश चंद्रवंशी के द्वारा अपने टीम के साथ मामले में लगातार हर पहलुओं पर विवेचना किया जा रहा थाl ग्रामीणों के द्वारा और मुखबिरो से यह लगातार पुष्टि की गई कि मृतक बालेश्वर चौबे का अपने पुत्रों के साथ में नहीं बनता था, उनके साथ संपत्ति को लेकर वाद-विवाद होते रहता था। इसलिए बालेश्वर चौबे ने अपने दोनों लड़कों को अपने साथ नहीं रखा थाl मृतक बालेश्वर चौबे का भूलसीडीह में करीब 13-14 एकड़ कृषि जमीन है, इसके बावजूद उसका बड़ा लड़का केदारनाथ चौबे चौकीदारी का काम करता था  तथा मंझला लड़का राजेश चौबे टेंट वालों के साथ मजदूरी करता थाl  भूलसीडीह फार्म हाउस में मृतक का 3-4 बस कबाड़ हालत में खड़ा हुआ है, जिसे उनके लड़कों के द्वारा बेचने बोलने पर भी वह नहीं बेच रहा थाl

दिनांक 03 जनवरी 23 को मृतक के पुत्र राजेश चौबे से मनोवैज्ञानिक ढंग से एवं सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी राजेश चौबे द्वारा बताया गया कि वह स्वयं का टेंट हाउस का सामान लेकर काम करना चाहता था, परंतु उसके पिताजी मृतक बालेश्वर चौबे उसको रकम नहीं दे रहा था और ना ही कबाड़ बस को बेचने के लिए राजी हो रहा थाl दिनांक 16 दिसंबर 22 को भी भूलसीडीह में आरोपी राजेश चौबे का अपने पिताजी से टेंट हाउस का सामान खरीदने के लिए पैसा मांगा गया परंतु उसके पिताजी द्वारा पैसा देने से मना कर दिया गया एवं भला बुरा कहने लगा। इसी बात को लेकर आरोपी राजेश चौबे के द्वारा घर में रखे टंगिया के पासे से उसके सिर को मार कर अपने पिता का हत्या कर दिया गयाl

आरोपी राजेश चौबे के द्वारा अपने पिताजी मृतक बालेश्वर चौबे का हत्या करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया हैl उल्लेखनीय है कि राजेश चौबे का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी है, चौकी सीएसईबी अंतर्गत एक मजिस्ट्रेट के घर में भी उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किया गया थाl

नाम पता आरोपी – राजेश चौबे पिता स्वर्गीय बालेश्वर चौबे उम्र 44 वर्ष, निवासी ढोडी पारा चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली कोरबा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!