जशपुर : जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की पहली बैठक हुई सम्पन्न: 10 वर्ष पूर्ण आधार कार्ड धारियों को अपने आधार में दस्तावेज अपडेट करने हेतु किया गया आग्रह

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की पहली बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती लविना पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक सौरभ राम, ई-जिला तकनीकी प्रबंधक नीलांकर बासु,  सहायक ईडीएम निराकार तांडी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, लीड बैंक मेनेजर,  समाज कल्याण, इंडिया पोस्ट एवं इंडिया पोस्टपेमेंट बैंक सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

जिले में आधार सेवा के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही 10 वर्ष पूर्ण आधार कार्ड धारियों को आधार सेवा केन्द्र में जाकर अपने आधार कार्ड में दस्तावेज एवं डेमोग्राफी अपडेट करने हेतु आग्रह किया। 

बैठक में यूआईडीएआई के सहायक प्रबंधक श्री सौरभ द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से आधार सेवा संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में चिप्स, बैंक, पोस्ट आफिस एवं सीएससी के द्वारा आधार सेवा संचालित है, जहां आधार पंजीयन एवं अद्यतन की सेवा दी जा रही है। जिसकी सतत निगरानी जिले में गठित आधार निगरानी समिति के द्वारा की जानी है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी आधार सेवा केंद्रों के बाहर बोर्ड के माध्यम से केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं एवं निर्धारित शुल्क की सूची प्रदर्शित करना आवश्यक है। साथ ही जिले के पहुँच विहीन या पिछड़े क्षेत्र जहां आधार सेवा नही पहुँची है, उनका चिन्हाकन कर ऐसे स्थानों में आधार सेवा प्राथमिकता से पहुचाने का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई के द्वारा जारी आधार रेगुलेशन के गाईडलाईन के अनुसार सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है। उनको अपने आधार कार्ड में अपना पते का प्रमाण पीओ एवं पहचान का प्रमाण पीओआई अपडेट कराना है।

बैठक में बताया गया कि जिले में आधार सेवा प्रदान करने का विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत किया गया है। जिसके अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों,  5 से 18 वर्ष के बच्चों का स्कूल में एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आधार सेवा केंद्रों में आधार पंजीयन एवं बायोमेट्रिक ऑपरेशन हेतु कवर किया जाएगा। इस हेतु सभी आधार सेवा केंद्रों, सीएससी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य विभागों को विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस दौरान ई.जिला प्रबंधक श्री बासु ने जिले में आधार बनाने के सबंध में दी जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी दी साथ ही जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आधार सेवा केन्द्रों में नवीन आधार पंजीयन निःशुल्क एवं दस्तावेज या डेमोग्राफी अपडेट हेतु 50  और बायोमेट्रिक अपडेट हेतु 100 रुपए देय शुल्क निर्धारित है। श्री बासु ने बताया कि 10 वर्ष पूर्ण आधार कार्डधारी अपने आधार कार्ड में दस्तावेज एवं डेमोग्राफी अपडेट करा सकते है। दस्तावेज अपडेट होने से शासन की विभिन्न योजनाओं की लाभ उठा सकते है। इस हेतु आधार कार्डधारी अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्रों में आधार में लिखित पता एवं नाम, जन्म तिथि संबंधित आईडी प्रूफ जैसे वांछित दस्तावेज साथ लाकर अपना आधार अपडेट करा सकते है। इस हेतु यूआईडी, आई द्वारा 50 रुपये का देय शुल्क निर्धारित किया है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!