जशपुर: किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु छूटे किसानों से शीघ्र ही ई-केवाईसी कराने का किया गया अपील

जशपुर: किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु छूटे किसानों से शीघ्र ही ई-केवाईसी कराने का किया गया अपील

January 5, 2023 Off By Samdarshi News

बिना ई-केवाईसी नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत किसानों को आर्थिक सहयोग और मजबूती प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधी की 13 वीं किश्त प्रदान की जा रही है। योजना का लाभ जिले के ऐसे किसान जिनका ई-केवाईसी सत्यापन, आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक एवं भूमि विवरण की जानकारी की मैपिंग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर पोर्टल पर एंट्री कार्य पूर्ण हो गई हो, उन्हें मिल पाएगा। इस हेतु योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जिले के छूटे हुए पात्र पंजीकृत कृषकों को अपना ईकेवाईसी सत्यापन, आधार कार्ड को बैंक खातें से लिंक आधार सिडिग, एनपीसीएल मैपिंग, डीबीटी ऐनीबल एवं अपने भूमि विवरण की जानकारी की मैपिंग शीघ्र कराने का आग्रह किया गया है। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पोर्टल में पंजीयन के लिए छूटे हुए ऐसे किसान शीघ्र ही विभाग के मैदानी अमले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर योजना के संबंध में जानकारी ले सकते है। साथ ही ई-केवाईसी सत्यापन, आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक एवं भूमि विवरण की जानकारी की मैपिंग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर पोर्टल पर एंट्री कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में किसानों को किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त का भुगतान नहीं हो पाएगा।