छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी समाचार : पौने चार करोड़ रूपये की लागत से डबल सर्किट 132 केवी लाइन हुई ऊर्जीकृत,गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी सुनिश्चित !

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी समाचार : पौने चार करोड़ रूपये की लागत से डबल सर्किट 132 केवी लाइन हुई ऊर्जीकृत,गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी सुनिश्चित !

January 6, 2023 Off By Samdarshi News

शिवरीनारायण क्षेत्र के लगभग 188 गांवों सहित उद्योगों को समुचित वोल्टेज पर मिलेगी बिजली आपूर्ति

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा प्रदेश में बढ़ती हुई विद्युत मांग की सतत् आपूर्ति बनाये रखने अनेक कारगर कदम उठाये गये हैं। इसके अंतर्गत आज पौने चार करोड़ रूपए की लागत से निर्मित दूसरा सर्किट 132 केवी ईएचटी (अतिउच्चदाब) सर्किट को ऊर्जीकृत किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्ज्वला बघेल ने पूजा अर्चना किया और बटन दबाकर इस लाइन से विद्युत प्रवाह प्रारंभ किया।

प्रदेश में उत्पादित बिजली को वितरण केंद्रों तक पहुंचाने के लिये नई पारेषण लाइनों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शिवरीनारायण-बनारी डबल सर्किट लाइन को ऊर्जीकृत कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई।

इस क्षेत्र में औद्योगिक के साथ साथ कृषि पंप कनेक्शन अधिक हैं, इस लाइन के डबल सर्किट होने से गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस कार्य में लगभग 3.78 करोड़ रूपये का व्यय हुआ है। इससे शिवरीनारायण क्षेत्र के लगभग 188 गांवों सहित उद्योगों को समुचित वोल्टेज पर बिजली आपूर्ति करने में सहायता मिलेगी। पहले इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिये 132 केवी की एक ही ईएचटी सर्किट थी,  अब डबल सर्किट होने से ब्रेक डाउन की स्थिति में भी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सर्वश्री संदीप गुप्ता, मुख्य अभियंता के.एस.रामकृष्ण,, के.के. भगत, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अविनाश सोनेकर, अधीक्षण अभियंता सर्वश्री सी.एम. वाजपेयी, आर.के.अग्रवाल, विजय बहादुर, एस. के.बाजपेई, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री गौतम केनार, जी.आर. जायसवाल, मिलिंद पांडे, प्रतीक भगत, एस.एस.घोष, बजरंग विश्वकर्मा, गजेंद्र सोनी एवं मोहन कुमार देवांगन कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।