दो अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल भी हुआ जप्त, आरोपियों के विरुद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत हुई कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

आरोपी शांत साहू के कब्जे से 05 किलोग्राम एवं योगेश कुमार साहू के कब्जे से 01.100 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 90000 रुपये किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मुखबीर से सूचना मिला कि मो०सा० पल्सर में एक व्यक्ति गांजा बिकी करने हेतु सिवनी कोरबा तरफ जाने वाला है, जिसकी सूचना पर थाना चांपा पुलिस द्वारा तत्काल मुखबीर के बताये स्थान रेल्वे ओवर बिज चांपा पहुचकर घेराबंदी किया गया। जहाँ एक व्यक्ति बजाज पल्सर मोटरसाइकिल में आते हुए दिखा जिसे रोकने पर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम शांत साहू उम्र 35 वर्ष निवासी पलाड़ीकला थाना बारद्वार जिला सक्ती का रहने वाला बताया गया। तलाशी लेने पर उसके गाड़ी के डिक्की एवं  हेण्डल के थैला में मादक पदार्थ गांजा कुल 5 किलोग्राम कीमती 75000 रुपये मिला।

आरोपी शांत साहू निवासी पलाड़ीकला थाना बारद्वार जिला सक्ती के कब्जे से 05 किलो गांजा किमती 75000/- रू तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर  को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

इसी प्रकार योगेश कुमार कश्यप निवासी कोसमंदा अपने मोटरसाइकिल में गांजा बिकी करने हेतु हथनेवरा पिथम पुर तरफ जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चाम्पा पुलिस द्वारा घटोली चौक के पास घेराबन्दी कर उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ कर तलाशी लेने पर आरोपी योगेश कुमार कश्यप निवासी कोसमदा के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा किमती 15000/- रू तथा परिवहन में प्रयुक्त  मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना बरामद कर आरोपी के विरूद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सउनि रामप्रसाद बघेल, बेलसज्जर लकड़ा, प्र.आर.अजय चतुर्वेदी, आर. ईश्वरी राठौर, विरेन्द्र टण्डन, नितिन दिवेद्वी, माखन साहू, उमेश वैष्णव, भुनेश्वर पटेल, गौरी शंकर राय एवं डिकेश्वर साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!