अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 11 लीटर शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया बरामद
January 7, 2023आरोपियों के विरुद्ध धारा (34) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दो व्यक्ति धुरकोट जगमहन्त मार्ग में अपने मोटरसाइकिल में अवैध शराब रखकर परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया गया जहाँ आरोपी भागवत प्रसाद धीवर उम्र 37 वर्ष एवं राकेश चौरसिया उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी धुरकोट के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपी भागवत प्रसाद धीवर उम्र 37 वर्ष एवं राकेश चौरसिया उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी धुरकोट द्वारा अवैध शराब परिवहन करना पाये जाने पर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश साहू, प्रधान आरक्षक रमेश त्रिपाठी, आरक्षक दिलीप सिंह एवं सीताराम सुर्यवंशी का योगदान रहा