त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय उपचुनाव 2022-23 अंतर्गत मतदान प्रक्रिया निर्धारित समय पर हुआ प्रारंभ
January 9, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर चांपा
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय उपचुनाव 2022-23 अंतर्गत आज 9 जनवरी को मतदान किया जा रहा है। जिसके तहत सरपंच, पंच और पार्षद पद के निर्वाचन के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
उल्लेखनीय है की पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत लोहर्सी के सरपंच पद हेतु एवं भैंसों वार्ड क्रमांक 12 के पंच पद हेतु निर्वाचन होना है। विकासखंड अकलतरा के नरियरा तथा तिलई के सरपंच हेतु निर्वाचन होना है। विकासखंड बम्हनीडीह स्थित चोरिया वार्ड क्रमांक – 15 , झर्रा वार्ड क्रमांक – 16 , बिर्रा वार्ड क्रमांक – 16 पर पंच पद हेतु निर्वाचन होना है और नगर पालिका अंतर्गत नगर पंचायत बलौदा के वार्ड क्रमांक 5 पर पार्षद पद हेतु निर्वाचन होना है। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है।