राज्य पोषित डेयरी विकास योजना ने कुनकुरी के मानीक की बदली तकदीर: डेयरी उद्यमिता विकास योजना से मानीक को हो रही है प्रतिवर्ष 3 लाख की आमदनी

राज्य पोषित डेयरी विकास योजना ने कुनकुरी के मानीक की बदली तकदीर: डेयरी उद्यमिता विकास योजना से मानीक को हो रही है प्रतिवर्ष 3 लाख की आमदनी

January 10, 2023 Off By Samdarshi News

दुग्ध उत्पादन के आय से मानीक परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई-लिखाई अच्छे से करा पा रहा

गोबर खाद विक्रय से भी 1 लाख का ले रहे अतिरिक्त लाभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कुनकुरी: पशुधन विभाग द्वारा जिले में स्व-सहायता समूहों एवं अन्य हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुनकुरी विकासखण्ड के बेमताटोली निवासी श्री मानीक लाल लकड़ा को राज्य पोषित डेयरी उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत 6 नग गाय, बोरवेल और वर्मी टांका हेतु अनुदान राशि 3 लाख 80 हजार पशुधन विकास विभाग जशपुर की ओर से प्रदाय किया गया।

राज्य पोषित डेयरी विकास योजना ने श्री मानीक की तकदीर बदली है। मानीक द्वारा पशुधन विभाग से प्राप्त 6 गाय से प्रतिदिन 50 से 60 लीटर दूध उत्पादन किया जा रहा है। जिसके विक्रय से प्रतिवर्ष 3 लाख का आमदनी हो रहा है। गोबर खाद विक्रय से भी लगभग 1 लाख अतिरिक्त लाभ ले रहें हैं। दुग्ध उत्पादन के आय से श्री मानीक अपने परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की अच्छे से पढ़ाई-लिखाई करवा करके अपने परिवार के खुशहाल जीवन यापन कर रहें हैं। 

पशुधन विभाग के द्वारा समय-समय पर भ्रमण कर कृत्रिम  गर्भाधान, उपचार एवं मार्गदर्शन दिया जाता है। जिससे मानीक को पशुओं के उपचार एवं पालन पोषण करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।