सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए कार्यशाला आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए राजधानी रायपुर के बैरनबाजार स्थित पुलिस मेस सभागार में तीन दिवसीय राज्य कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ हुआ। एआईजी और संयुक्त आयुक्त परिवहन (सड़क सुरक्षा) श्री संजय शर्मा द्वारा कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कार्यशाला के दौरान राज्य में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता के लिए जनता को शामिल करते हुए परिवहन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए राज्य में संबंधित एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। कार्यशाला का आयोजन एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट द्वारा किया गया है, यह कार्यशाला सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार (एमओआरटीएच) द्वारा प्रायोजित की गई। उपायुक्त, दिल्ली श्री अनिल छिकारा को फेसलेस ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग, ऑटोमेटेड व्हीकल टेस्टिंग, फेसलेस मोड, ई-चालान आदि के लिए दिल्ली में की गई पहल की जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!