बिरहोर महिला धनमती बाई को अपने गांव में रोजगार मिलने से बड़ी खुशी हो रही : समय पर मजदूरी मिलता है और साप्ताहिक हाट बाजार से अपनी जरूरत का समान भी खरीदकर लाती है

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव के दिशानिर्देश में सभी विकास खंड में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है| गांव में रोजगार मिलने से गांव के लोग खुश यह कह रही है पत्थलगांव ग्राम पंचायत बुलडेगा निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार की महिला श्रीमती धनमती बाई उन्होंने बताया कि अब हमें रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ता है| गांव में मनरेगा के तहत भूमि सुधार कार्य  के तहत उनको रोजगार मिला है| उन्होंने बताया कि समय पर उन्हें मजदूरी मिल जाती है| जिससे प्रत्येक सप्ताह साप्ताहिक हाट बाजार में अपनी जरूरत की खरीदारी भी कर लेती हैं बिरहोर महिला धनमती बाई रोजगार मिलने से खुश हैं और जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रही है|

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!