बी.ए.एम.एस एवं बी.फार्मेसी में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी कर धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी द्वारा की गई थी 25 लाख 20 हजार रुपये की ठगी, भेजा गया न्यायिक रिमांड में !

Advertisements
Advertisements

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किया गया था विशेष टीम का गठन

आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : सलखन निवासी रामेश्वर प्रसाद श्रीवास की बेटी को बी.ए.एम.एस में एवं गांव के शिवचरण कश्यप को बी. फार्मेसी में  प्रवेश दिलाने के नाम पर आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल द्वारा दिनाँक 17 जून 2019 से  12 मार्च 2021 के मध्य कुल 25 लाख 20 रूपये की ठगी कर धोखाधडी किया गया था, जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 32/23 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी के बिलासपुर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल विशेष टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल को बिलासपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया गया।

 आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी बिलासपुर गीताजंली सिटी फेस-2 को दिनांक 16 जनवरी 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह एवं थाना शिवरीनारायण पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!