बस्तर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में……..

November 8, 2021 Off By Samdarshi News

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से भृत्य पद हेतु 25 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

जगदलपुर, विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से संभागीय आयुक्त कार्यालय बस्तर संभाग के लिए सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य के पदों पर सीधी भर्ती से भरे जाने की स्वीकृति के उपरांत चर्तुथ श्रेणी भृत्य के 03 पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। रिक्त पदों पर भर्ती हेतु बस्तर जिले के पात्र व इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से  आनलाईन  आवेदन पत्र विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर आवेदन भरने की तिथि 3 से 25 नवम्बर 2021 तक आनलाईन आवेदन किये जा सकते हैं। चतुर्थ श्रेणी भृत्य के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग 350 रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग 250 रूपए एवं अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांगजन के लिए 200 रूपए जमा करना होगा। पदों के भर्ती के संबंध में आवेदन पत्र नियम, शर्ते एवं विज्ञापन का विस्तृत विवरण विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर के वेबसाइट पर तथा बस्तर संभाग के सभी जिलों के वेबसाइट और आयुक्त कार्यालय के बस्तर संभाग के सूचना पटल पर भी देखा जा सकता है।

सैनिक स्कूल  के   कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि में वृद्धि, 5 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

जगदलपुर, शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा 09 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट https//:aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। अभिभावकों को दस्तावेज अपलोड करने में हो रही परेशानी एवं अभ्यर्थियों के अधिक से अधिक प्रतिभागिता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि में 05 नवम्बर 2021 तक वृद्धि किया गया है।

परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर

जगदलपुर, अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए राजीव युवा उत्थान योजना 2019 अन्तर्गत आयोजित सत्र 2021-22 में जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेकर एस.एस.सी.,रेल्वे,व्यापम,बैंकिंग के परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक प्रवेश के पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। चयनित अभ्यर्थियों को जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत हॉस्टल में आवास, लाइब्रेरी, सामाचार पत्र-पत्रिकाएँ आदि सुविधाएँ निःशुक्ल उपलब्ध कराई जाएगी।

   इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2021 को संभावित है। कुल स्वीकृत सीट 100 सीट (50एसटी, 30-एससी, 20-ओबीसी) महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित होगी। प्राक्चयन परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2021 तक है। प्राक्चयन परीक्षा की संभावित तिथि नवंबर-दिसंबर 2021 है। आवेदन पत्र परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जगदलपुर के नाम पर सभी जिले में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कलेक्ट्रेट कार्यालय या संस्था के  email id:actd.jdp  या  ptcdharampurajdp@gmail.com में स्कैन कर जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाईट  tribal.cg.gov.in  से राजीव युवा उत्थान योजना 2019 विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारुप का डाउनलोड कर सकते हैं।