साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित : नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग जरूरी – कलेक्टर
January 17, 2023सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत हेलमेट का प्रयोग करने होंगे विविध कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित हेलमेट का प्रयोग करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का चिन्हांकन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि वाहन चलाते समय सभी सावधानी बरतें एवं हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हेलमेटधारियों तथा नागरिकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने उन्हें शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए कार्यक्रम आयोजित करने आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, स्वल्पाहार, साज-सज्जा, रंगोली, साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की झांकी के लिए सभी विभाग जिले में किए जा रहे नवाचार पर आधारित थीम चयनित करें तथा झांकी में प्रदर्शित करें। गणतंत्र दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 31 जनवरी तक धान खरीदी की जाएगी। अब तक 49 लाख 22 हजार क्ंिवटल धान की खरीदी हो गई है। उन्होंने कहा कि धान का उठाव भी धान खरीदी के साथ ही समांन्तर होते रहे। उन्होंने रामायण मंडली प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कौशल विकास, कांजी हाउस की जानकारी, जर्जर सड़कों की मरम्मत, आवर्ती चराई, गोधन न्याय योजना अंतर्गत जैविक खाद उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति, सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठानों में पैरादान की जानकारी, सी-मार्ट, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, कृष्ण कुंज, युवा महोत्सव, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत औसत उपज के ऑनलाईन एन्ट्री की प्रगति, आयुष्मान कार्ड, हाट बाजार क्लीनिक योजना, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी की उपलब्धता, भवन विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, चिटफंड आवेदनों, अवैध निर्माण का नियमितिकरण की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।